INDIAN RAILWAY 12 मई से करेगा ट्रेनों का संचालन मिलेगी यात्रियों को राहत

BY-THE FIRE TEAM

मिली जानकारी के तहत जो यात्री देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं और वे अपने घर को लौटना चाहते हों तो उनके लिए भारतीय रेलवे खुशखबरी लाया है.

जी हैं, रेल मंत्रालय ने घोषणा किया है कि 12 मई से ट्रेनों का संचालन देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए किया जायेगा तथा जिन यात्रियों को यात्रा करनी है,

वे केवल ऑनलाइन के जरिये ही IRCTC.CO.IN  वेबसाइट पर अपना टिकट बुक कर सकते हैं. जिन यात्रियों के टिकट कन्फर्म रहेंगे केवल वे ही यात्रा कर सकेंगे.

हालाँकि इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे मास्क पहने रहेंगे, सेनेटाइजर इस्तेमाल करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे तथा ट्रेन के डिपार्चर से पहले उनको कोरोना स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. यदि किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए गए तो उन्हें यात्रा नहीं करने दी जाएगी.

आपको बताते चलें कि विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से बचने के लिए दुनिया के अनेक देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

इसी संबंध में भारत में भी 23 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया था, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अभी ट्रेनों का संचालन आंशिक तौर पर ही जारी किया जायेगा.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!