BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी ने आज की इस दुनिया में अनेक प्रकार की अवधारणाओं को बदल कर रख दिया है.
मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर की अगर बात करें तो यहाँ स्थित सदर बाजार ईदगाह में नमाज तो दूर ताला तक नहीं खोला जा सका. इसकी मुख्य वजह शहर में कोविड 19 को देखते हुए कर्फ्यू का घोषित किया जाना रहा है.
इस संबंध में शहर काजी मोहम्मद इशरत अली ने बताया है कि कर्फ्यू के कारण ऐसा पहली बार हुआ है कि 300 वर्षों के बाद यह ईदगाह लोगों से वीरान रहेगा.
आज के दिन हजारों की संख्या में जनसमूह ने घरों में ही ईद की पवित्र नमाज अदा किया. इस महामारी के कहर का भय लोगों में इस कदर व्याप्त है कि अब अपनों से ही लोग हाथ मिलाने और गले मिलने से बचते नजर आ रहे हैं.
महामारी को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखा तथा इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए आपसी भाई चारे का जो परिचय दिया वह काबिले तारीफ है.