BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सूचना के मुताबिक चुनाव आयोग ने मतदाताओं को नए मतदान कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है जो सुरक्षित, आकर्षक और मतदाता की रंगीन तस्वीरों के साथ प्लास्टिक का बना होगा.
इन मत कार्डों को कर्नाटक राज्य से दिए जाने की शुरुआत की जाएगी. आपको बताते चलें कि इन कार्डों पर चुनाव आयोग का होलोग्राम के साथ बार कोड भी छपा होगा जो अलग-अलग होंगे.
Smart Voter ID card to have host of new features.
Bengaluru: Election Commission of India has introduced new ID with coloured and more authentic-looking Elector Photo Identity Cards, popularly known as EPIC.Voter ID card to have host of new features. pic.twitter.com/ZI3pJ6VXk9
— Shweta Singh (@Shwetasingh_in) November 25, 2019
एक और बदलाव जो चुनाव आयोग करने के पक्ष में है, उसके अनुसार की मतदाताओं की निजी जानकारियों को भी इस कार्ड के साथ साझा किया जायेगा.
ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर मतदाता का नाम, पता जन्म तिथि और अन्य जानकारियों को बार कोड से पढ़ा जा सके.
इन सबके अलावा वोटर कार्ड कम से कम 15 दिनों के भीतर मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा यद्यपि आवेदकों की मांगों को देखते हुए इसमें कुछ विलम्ब होने की भी संभावना हो सकती है.
इन मतदाता पहचान पत्रों को चुनाव आयोग 30 रूपये शुल्क भी वसूलेगा किन्तु इसे सस्ता करने के विषय में भी चुनाव आयोग संवेदनशील है लेकिन यह अभी भविष्य के गर्भ है