नवीनतम संचार उपग्रह ‘GSAT-31’ को इसरो ने सफलतापूर्वक किया लॉन्च


BY-THE FIRE TEAM


मिली सूचना के मुताबिक इसरो ने अपनी कामयाबी को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) ने उपग्रहों का

प्रक्षेपण करने वाली यूरोपीय कंपनी एरियनस्पेस के एक प्रक्षेपण यान के जरिए अपना नवीनतम संचार उपग्रह, जीसैट -31 बुधवार सुबह 2:31 बजे फ्रेंच गुयाना के स्पेसपोर्ट से सफलतापूर्वक लॉन्च किया.

गौरतलब है कि जीसैट – 31 का वजन 2535 किग्रा है तथा यह भारत की मुख्य भूमि और द्वीप समूहों को अपनी सेवा प्रदान करेगा. जीसैट -31 देश का 40 वां संचार उपग्रह है.

अपने सफल प्रक्षेपण के बाद यह करीब 15 साल सेवा देगा. यह टीवी अपलिंक, डिजिटल सैटेलाइट न्यूज एकत्रीकरण, डीटीएच टीवी सेवाएं आदि को बेहतर बनाने में सहयोग करेगा.

इसरो के मुताबिक, यह उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में केयू बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता को मजबूत करेगा.

यह उपग्रह भारतीय भू-भाग और द्वीप को कवरेज प्रदान करेगा. इसरो के अनुसार, यह उपग्रह अपने व्यापक बैंड ट्रांसपोंडर की मदद से अरब सागर,

बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के विशाल समुद्री क्षेत्र के ऊपर संचार की सुविधा के लिये विस्तृत बीम कवरेज प्रदान करेगा.

दरअसल, यह उपग्रह भारत के लिए सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो एक साथ कई लक्ष्यों को साधेगा तथा इसके द्वारा भारत की स्थिति को मजबूत करने में योगदान देगा.

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!