BY-THE FIRE TEAM
बीती रात जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में 19 साल की एक लड़की ने एक स्वयंभू बाबा पर पिछले एक साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया -65 वर्षीय आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है और वह फरार चल रहा है.
हालाँकि उसकी खोजबीन जारी है, उन्होंनेकहा कि यह कथित घटना छह अक्टूबर को सामने आयी जब रियासी के एक गांव निवासी लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की. जब उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने गर्भ संबंधी जटिलताएं होने की बात कहकर उसे जम्मू ले जाने की सलाह दी.
अधिकारी ने बताया कि जम्मू में सरकारी अस्पताल में लड़की का सीजेरियन कर मृत भ्रूण निकाला गया. लड़की ने आरोप लगाया कि गांव के मंदिर के पुजारी ने उससे एक साल तक कथित रूप से बलात्कार किया.
महिला के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत की और तब आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राप्त सुचना मिलने तक मामला दर्ज होने से पहले आरोपी गांव से भाग गया. पुलिस उसे ढूंढ़ने में जुटी है.
आपको बताते चलें की जम्मू में कठुआ नामक स्थान पर एक लड़की के साथ कुछ लोगों ने मंदिर में न केवल रेप किया बल्कि निर्ममता से हत्या भी कर दी. वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नावकी एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी.
महिला का आरोप था कि बीजेपी विधायक ने उसके साथ रेप किया है. पूरे देश में इस मुद्दे पर चर्चा और विरोध के बाद आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है.
कठुआ और उन्नाव रेप केस के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए .इन घटनाओं के विरोध में मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, भोपाल और केरल सहित दे श के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली भी इन वारदातों से अछूती नहीं है.यहाँ होने वाली बलात्कार की घटना निर्भया कांड को लोग कैसे भूल सकते हैं ? दिल्ली के ही रंगपुरी इलाके से किसी यूवक द्वारा बच्ची को किडनैप कर के ले जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन बच्ची की मां ने जब शोर मचाया तो वो वहां से भाग गया.
किन्तु शाम को वही आरोपी फिर उसी इलाके में गया और वहां उसने इस 9 साल की नाबालिग को किडनैप कर के बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इस व्यक्ति को कानून कितना है इसका पता उसकी हरकतों से लगाया सकता है.
ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए तथा लोगों के होते नैतिकता के क्षरण को बचाने के लिए मुहीम छेड़ी जानी चाहिए. बलात्कार की वारदातें सिर्फ कानून बना देने भर से नहीं रुक सकती हैं.