BY-THE FIRE TEAM
मध्य प्रदेश में विगत तीन दिनों में जो राजनीतिक ड्रामा रचा गया उसको लेकर अनेक नेताओं ने अलग-अलग बयानबाजियां किया है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के लोगों पर तंज कसते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण तथा कमलनाथ को रावण बता दिया है.
शिवराज ने यह कटाक्ष काँग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया के स्वागत समारोह के दौरान किया है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यहाँ तक बताया कि जो कॉंग्रेसी कल तक सिंधिया को महाराज, महाराज कह कर पुकारते थे, अब वही उनको माफिया पुकारने लगे हैं.
उन्होंने आम लोगों से यह प्रश्न भी पूछा कि क्या सिंधिया एक ही दिन में महाराज से माफिया हो गए ? इसके अलावा शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन पर प्रदेश की जनता पर जुल्म ढाने, अत्याचार और अन्याय करने का भी आरोप लगाया. साथ ही अपने सम्बोधन में उन्होंने चेतावनी भी दिया कि वह अपने कार्यकर्ताओं के एक-एक आँसू का हिसाब लेंगे.
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान?
मध्य प्रदेश के शिहोर जिले में जन्म लेने वाले शिवराज बचपन से ही संघर्षशील और तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी रहे हैं. अपनी काबिलियत और योग्यता के बल पर उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. वर्ष 1992 में पहली बार वे सांसद बने तत्पश्चात 2005 में वे इस राज्य के मुख्यमंत्री बने.
आज लड़कियाँ उनको अपना ‘मामा’ कहकर पुकारती हैं तथा शिवराज भी उन्हें भनेज मानते हैं.