‘रेप एक बार होता है लेकिन कोर्ट में इसे 100 बार भुगतना पड़ता है’: कर्नाटक स्‍पीकर


BY-THE FIRE TEAM


बेंगलुरू: प्राप्त सूचना के मुताबिक कर्नाटक की सियासत में एक ओर विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के मसले पर एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर बवाल मचा हुआ है

तो वहीँ दूसरी ओर उस क्लिप में कथित रूप से यह भी दावा किया गया कि विधायकों का इस्‍तीफा स्‍वीकार करने के एवज में स्‍पीकर को 50 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है.

यह मुद्दा मंगलवार को जब कर्नाटक विधानसभा में उठा तो स्‍पीकर रमेश कुमार ने अपनी तुलना ऐसी बलात्कार (रेप) पीड़िता से की जिससे बार-बार सवाल जवाब किए जाते हैं.

गौरतलब है कि उनका इशारा विवादित ऑडियो टेप में उनको लेकर बार-बार लगाये जा रहे आरोपों की तरफ था.

उन्‍होंने कहा, ”मेरी स्थिति बलात्‍कार पीड़िता की तरह है. रेप एक बार होता है. यदि आप उसको वहीं छोड़ दो तो वह बीत जाता है…लेकिन यदि आप उसकी शिकायत करते हैं तो आरोपी को जेल भेजा जाता है.

उसका वकील पूछता है कि आपके साथ क्‍या हुआ ? यह कब हुआ और कितनी बार हुआ ? रेप होता एक बार है लेकिन कोर्ट में आपको 100 बार इसको भुगतना पड़ता है. यही मेरी स्थिति है.”

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!