BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर एक मार्च से अनिश्चिताकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
अपनी बात को रखते हुए उन्होंने कहा, “मैं एक मार्च से अनिश्चिताकालीन भूख हड़ताल पर रहूंगा।”
Delhi CM @ArvindKejriwal has announced that he will launch an indefinite hunger strike from March 1 to press the demand for full statehood to Delhi. https://t.co/ebGYnQh6nP
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) February 23, 2019
दिल्ली विधानसभा में एक चर्चा के दौरान पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे और लोगों को संगठित करने के लिए उपवास रखेंगे।
Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal is doing what he has been elected for.
81% of people voted in favour of full statehood for Delhi and their Chief Minister is fighting tooth and nail to make it possible. #AK4DelhiStatehoodhttps://t.co/nOHB6AURVq pic.twitter.com/12NBB2RMJw
— AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2019
उन्होंने कहा, “दिल्ली ने 70 में 67 सीटें देकर हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हम कुछ भी नहीं थे, लेकिन शहर ने हमें मंत्री और विधायक बनाया। इस उपकार के बदले में अगर हम अपनी जान भी गंवा दें तो वो भी कम होगा।”
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने कहा, “एक मार्च से पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए आंदोलन शुरू होगा। यह तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक शहर को पूर्ण राज्य घोषित नहीं कर दिया जाता।”
गौरतलब है कि आखिर किस प्रकार की परेशानी केजरीवाल झेल रहे हैं और क्यों वे बार-बार दिल्ली को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की माँग कर हैं ?