सिख समुदाय ने फिर से अलग खालिस्तान राज्य बनाने की मांग को जायज ठहराते हुए दुहराया

BY-THE FIRE TEAM

ऑपेरशन ब्लू स्टार के छत्तीस वर्षों के पूर्ण होने पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान अकाल तख़्त के जतथेदार हरप्रीत सिंह ने कहा है कि-

यदि सरकार सिक्खों को खालिस्तान बनाने के लिए अपनी सहमति देती है तो वे जरूर इसके लिए पेशकश करेंगे. इस संबंध में जब मिडिया ने उनसे पूछा कि- क्या खालिस्तान की मांग करना जायज है?

तो इसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में कौन सिक्ख होगा जो इसे नहीं चाहेगा. यदि सरकार अपने समर्थन से यह करती है तो इसे स्वीकार करना चाहिए.

Operation Blue Star and Khalistan Movement - Post Independence ...

आपको यहाँ बताते चलें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख गोविन्द सिंह लोंगोवाल ने भी हरप्रीत सिंह के तर्कों का समर्थन किया है.

यद्यपि उन्होंने बैठक के दौरान खालिस्तान की मांग करने के नारे लगाना को अस्वीकार किया उनकी दृष्टि में धार्मिक कार्यों सम्पन्न होने के बाद ऐसा किया जाना चाहिए था.

क्या है ऑपेरशन ब्लू स्टार?

6 जून, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में पंजाब स्थित अमृतसर में हरमंदिर साहिब परिसर को खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला के कब्जे से

मुक्त करने के लिए इस अभियान को चलाया था. चुँकि भिंडरावाला को अलगाववादी ताकतों का अप्रत्यक्ष बैकअप प्राप्त था इसलिए इंदिरा ने भारी मात्रा में फोर्स के बल पर इस ऑपरेशन को संचालित किया.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!