BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक देश में व्याप्त कोरोना संकट के कारण घोषित लॉकडाउन ने अर्थववस्था को भारी नुकसान पहुँचाया है.
औद्योगिक फैक्ट्रियों के बंद होने, रोजगार के छीन जाने, कामगारों-श्रमिकों का अपने गांवो की ओर पलायन तथा बड़े स्तर पर उपजी बेरोजगारी के वातावरण
को दूर करने के उद्देश्य से देश में लघु उद्योग भारती पोर्टल के जरिये पंजीकरण करके अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पाने का अवसर मुहैया कराया जा रहा है.
इस संबंध में लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि पोर्टल पर नौकरी, नौकरी देने वाला व स्वरोजगार नाम से तीन श्रेणियां बनाई गई हैं.
रोजगार के लिए आवेदक को मोबाइल या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदनों की जांच के बाद उन्हें रोजगार देने के लिए सम्बंधित उद्योगों में भेजा जाएगा.
उन्होंने बताया कि पाोर्टल व एप के माध्यम से कुशल, अकुशल व तकनीकी जानकार लोगों को उनके गृह क्षेत्र में ही काम मिल सकेगा.
विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी उद्यमी अपने क्षेत्र में ही कोई छोटा-मोटा व्यवसाय करना चाहेंगे तो उन्हें स्टार्ट अप में मदद मिलेगी.
वहीं उद्यमियों को उनकी मांग के अनुरूप कारीगर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, हैल्पर, मशीन ऑपरेटर, फोरमैन, बाबू, कैटर्स आदि मिल सकेंगे तो इस तरह की श्रेणी के लोगों को अपने घर के आसपास काम मिल सकेगा.
वर्तमान समय में सरकार का पूरा ध्यान इन कामगारों और श्रमिकों को रोजगार दिलाने पर लगा हुआ है ताकि इनमें कोई असंतोष न पनपे और इसके लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है.