कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि से देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना प्रबल

BY-THE FIRE TEAM

देश में वर्तमान कोरोना मरीजों की बढ़ती बेतहाशा संख्या यह दर्शाती है कि आने वाली 17 मई की लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाते हुए सरकार कुछ नई घोषणा कर सकती है.

जहाँ तक कोरोना का टेस्ट करने की बात है तो भारत की आबादी की तुलना में हमारे पास सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है और जिस अनुपात में लोगों की सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि लॉक डाउन 3.0 का फैसला सरकार ने लिया था.

 

अभी जो सूचना हमें प्राप्त हो रही है उसके मद्देनजर तेलंगाना राज्य ने अपने यहाँ लॉकडाउन की समय सीमा को 29 मई तक बढ़ा दिया है.

आपको यहाँ बता दें कि अभी दो दिनों पूर्व सरकार ने शराब के ठेकों को सबसे पहले खोलने का आदेश दिया था. दुकानें खुलते ही लोगों का बड़ा हुजूम दारू खरीदने के लिए टूट पड़ा तथा अभी तक 40 दिनों के दरमयान जो सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया वह अर्थहीन सिद्ध होता मालूम पड़ रहा है.

क्योंकि लोगों ने अपने निजी शौक को पूरा करने के चक्कर में अब सार्वजनिक रूप से इसकी धज्जियाँ उड़ा दीं और ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है.

सरकार का यह फैसला अब क्या असर दिखायेगा यह तो समय आने पर पता चलेगा किन्तु इतना तय है कि इस निर्णय की आलोचना जनता द्वारा की जा रही है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!