BY-THE FIRE TEAM
देश में वर्तमान कोरोना मरीजों की बढ़ती बेतहाशा संख्या यह दर्शाती है कि आने वाली 17 मई की लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाते हुए सरकार कुछ नई घोषणा कर सकती है.
जहाँ तक कोरोना का टेस्ट करने की बात है तो भारत की आबादी की तुलना में हमारे पास सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है और जिस अनुपात में लोगों की सुरक्षा का प्रबंध करना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि लॉक डाउन 3.0 का फैसला सरकार ने लिया था.
#lockdown Extended till 29th #May in #Telangana announced #CM #KCRao #IndiaFightsCorona #IndiaFightsCoronavirus https://t.co/a2fQWe69T8
— Gallinews.com (@gallinews) May 6, 2020
अभी जो सूचना हमें प्राप्त हो रही है उसके मद्देनजर तेलंगाना राज्य ने अपने यहाँ लॉकडाउन की समय सीमा को 29 मई तक बढ़ा दिया है.
आपको यहाँ बता दें कि अभी दो दिनों पूर्व सरकार ने शराब के ठेकों को सबसे पहले खोलने का आदेश दिया था. दुकानें खुलते ही लोगों का बड़ा हुजूम दारू खरीदने के लिए टूट पड़ा तथा अभी तक 40 दिनों के दरमयान जो सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया वह अर्थहीन सिद्ध होता मालूम पड़ रहा है.
क्योंकि लोगों ने अपने निजी शौक को पूरा करने के चक्कर में अब सार्वजनिक रूप से इसकी धज्जियाँ उड़ा दीं और ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है.
#शराबी_सरकार First lock people for several days, then unlock them to rush to wine shops. Great innovative and far sighted Government. pic.twitter.com/5Mnyu4SIKN
— TheInfoBell (@TheInfoBell1) May 5, 2020
सरकार का यह फैसला अब क्या असर दिखायेगा यह तो समय आने पर पता चलेगा किन्तु इतना तय है कि इस निर्णय की आलोचना जनता द्वारा की जा रही है.