जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल क्या करेगा ?: ममता बनर्जी


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त सूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर कड़ा हमला बोला है. बनर्जी ने कहा है कि-

जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता वह भारतीयों को क्या संभालेगा ? इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को लोगों के खून से सना हुआ व्यक्ति करार दिया है.

आपको बता दें कि बिष्‍णुपुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर मैं टोल कलेक्टर हूं तो आप क्या हैं ? सिर से पैर तक आप लोग खून से सने हुए हैं.

जब उनसे पूछा गया कि उनकी पत्नी क्या करती है और वह कहां रहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते. जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं कर सकता, वह भारतीयों की देखभाल करेगा ?’

कौन हैं ममता बनर्जी ?

ममता बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल, में गायत्री और प्रोमिलेश्वर बनर्जी के घर हुआ था. वे निचले मध्यम वर्गीय परिवार से थीं और उन्होंने अपने राजनैतिक सफ़र की शुरुआत कोंग्रेस पार्टी के साथ की.

उन्होंने जयप्रकाश नारायण की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर निकम्मी सरकार के प्रति अपना विरोध व्यक्त किया था. उस समय वे कॉलेज की छात्रा थीं.

ममता बनर्जी एक ऐसी महिला है जिन्होंने ने बंगाल से 34 साल के मजबूत साम्यवादी सरकार को उखाड़ फेंका. वे एक लौह महिला हैं और अपने भड़काऊ राजनीति से

लेकर पश्चिम बंगाल के  मुख्य मंत्री बनने के सफ़र में उन्होंने अपने राज्य का राजनैतिक इतिहास फिर से लिखकर अपनी क्षमता और निर्णयशक्ति साबित कर दी है.

अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए सार्वजनिक रैलियो को संबोधित करना और धरना करना ये ममता की ताकत थी. सिंगूर और नंदीग्राम में जबरन ज़मीन हथियाने पर उन्होंने विरोध किया था

जिससे पश्चिम बंगाल की जनता में वे काफी लोकप्रिय बन गई. सफ़ेद, साधारण सूती साड़ी और सूती झोला उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है. अपने उत्साहपूर्ण भाषणों से वे लोगो को प्रोत्साहित करती हैं,

जिसके वजह से पश्चिम बंगाल की जनता में वे काफी लोकप्रिय हैं. अपने प्रभावशाली भाषण में टैगोर  और अन्य कविओं के उचित उद्धरण सुनाकर उन्होंने सामान्य जन मानस को अपनी तरफ आकर्षित किया.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!