फेसबुक ने लॉन्च किया ‘मैसेंजर रूम’, जो टक्कर देगा वीडियो कॉलिंग एप ‘ज़ूम’ को


BY-THE FIRE TEAM


  • लॉकडाउन की घोषणा से लोग केवल वीडियो कॉलिंग के द्वारा ही अपने परिजनों को देख पा रहे हैं
  • अब कार्यालयों के कार्यों को भी लोग ऑनलाइन घर से ही निपटाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं जिसके कारण विडिओ कॉलिंग ऍप का महत्व बढ़ गया है

मिली सूचना के अनुसार वीडियो कॉलिंग की दुनिया में मशहूर ऍप्लिकेशन एप ज़ूम पर विगत कई दिनों से लगातार उठते सवालों को देखते हुए फेसबुक ने अब इसको चुनौती देने के लिए एक नया एप मैसेंजर रूम लॉन्च किया है.

जिसके माध्यम से कॉनफेरेन्स, मीटिंग्स, सेमिनार आदि को ऑनलाइन आयोजित करने में मदद मिलेगी तथा एक साथ 50 से अधिक लोग इससे प्रत्यक्ष्य रूप से जुड़ सकते हैं.

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि मात्र एक ही इन्वाइट लिंक देने से उन सभी लोगों को जोड़ा जा सकता है जो फेसबुक पर अपनी आईडी रखते हो या नहीं.

इसके अलावा लिंक क्रिएटर के पास यह भी विकल्प होगा कि वह किसको इस रूम में जगह देगा अथवा रिमूव कर देगा.

आपको यहाँ बताते चलें कि ज़ूम ऍप्लिकेशन पर डेटा चोरी करने तथा लोगों की प्राइवेसी को भंग करने का आरोप लगने से इस एप को संदिग्ध माना जा रहा है.

यही वजह है कि अनेक देशों की सरकारों ने इसे बैन कर रखा है. अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि मैसेंजर रुम लोगों के लिए कितना कारगर होगा ?

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!