जैसा कि आपको ज्ञात है आधार कार्ड अब केवल पहचान पत्र नहीं रह गया है क्योंकि इसकी जरूरत हर जगह होती है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आधार वेरिफिकेशन पहले किया जाता है.
यही वजह है कि सरकार लोगों को हर तरह की परेशानी से बचाने तथा सरकारी योजनाओं को वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है.
चूँकि ज्यादातर जगहों पर आधार को जरूरी कर दिया गया है, ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
The Aadhaar helpline 1947 provides support in 13 languages – Hindi, English, Telugu, Kannada, Tamil, Malayalam, Punjabi, Gujarati, Marathi, Oriya, Bengali, Assamese and Urdu. #Dial1947ForAadhaar for conversation in the language of your choice. pic.twitter.com/WrIV4W8PBV
— Aadhaar (@UIDAI) December 27, 2018
लेकिन हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से अगर आपका कार्ड खो भी जाता है तो भी काम हो जाएगा.
इसके लिए UIDAI ने mAadhaar मोबाइल ऐप लांच किया है. इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद आपका आधार आपके मोबाइल में होगा.
हालांकि, mAadhaar ऐप को यूज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको आधार सेंटर जाकर नया नंबर अपडेट करवाना होगा.
इस ऐप में QR कोड और ई-KYC का भी फीचर दिया गया है. कहीं पे भी इसका इस्तेमाल आधार कार्ड की तरह कर सकते हैं.
You can always keep your Aadhaar in your smartphone with the help of mAadhaar app. To download mAadhaar visit https://t.co/XwbaMkEO0M#GetAadhaar pic.twitter.com/X6PkU2VPID
— Aadhaar (@UIDAI) December 19, 2018
mAadhaar का इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और इसे डाउनलोड कर लें तथा ऐप को पासवर्ड से सुरक्षित कर लें. ऐप खोलने पर आधार नंबर डालना होगा और अन्य जानकारियां भरनी होगी.
रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद यह ऐप पूरी तरह वेरीफाई हो जाएगा और आप बायोमिट्रिक डेटा लॉक और अनलॉक कर पाएंगे.