BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब एयरटेल अपने उपभोक्ताओं के लिए अगले महीने एक ऐसी सेवा लाने जा रही है जिसकी मदद से लोग बिना नेटवर्क के भी फोन कॉल करने में सक्षम होंगे.
आपको बता दें कि यह सर्विस वो वाई फाई(VO WI-FI) के माध्यम से मोबाइल यूजर्स को उपलब्ध होगी. दरअसल एयरटेल इस समय भारत के अलग-अलग जगहों पर voice over wi fi का परिक्षण कर रहा है,
जिसके अंतर्गत यदि मोबाइल ऑपरेटर के फोन में टॉवर सिग्नल न हो भी के बावजूद वे बात कर सकते हैं
अब #Airtel और #Jio ला रहा है #VoWiFihttps://t.co/83OnGYeIq6 pic.twitter.com/OcxdkG8RQ1
— Story Gyan (@StoryGyan_) November 30, 2019
इस विषय में टाइम्स ने बताया है कि फ़िलहाल इस तरह की सर्विस सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस जैसे फोन में उपलब्ध है. इस सर्विस को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले कॉल सेटिंग मेनू के विकल्प में जाना होगा,
जहाँ वाई फाई कॉलिंग का बटन उपलब्ध है, यहाँ ऑन करके इस सर्विस को एन्जॉय किया जा सकता है. इस सर्विस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लिए अलग से आपको कोई एप इनस्टॉल नहीं करना है और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना है.