मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे बात


BY-THE FIRE TEAM


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब एयरटेल अपने उपभोक्ताओं के लिए अगले महीने एक ऐसी सेवा लाने जा रही है जिसकी मदद से लोग बिना नेटवर्क के भी फोन कॉल करने में सक्षम होंगे.

आपको बता दें कि यह सर्विस वो वाई फाई(VO WI-FI) के माध्यम से मोबाइल यूजर्स को उपलब्ध होगी. दरअसल एयरटेल इस समय भारत के अलग-अलग जगहों पर voice over wi fi का परिक्षण कर रहा है,

जिसके अंतर्गत यदि मोबाइल ऑपरेटर के फोन में टॉवर सिग्नल न हो भी के बावजूद वे बात कर सकते हैं

इस विषय में टाइम्स ने बताया है कि फ़िलहाल इस तरह की सर्विस सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस जैसे फोन में उपलब्ध है. इस सर्विस को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले कॉल सेटिंग मेनू के विकल्प में जाना होगा,

जहाँ वाई फाई कॉलिंग का बटन उपलब्ध है, यहाँ ऑन करके इस सर्विस को एन्जॉय किया जा सकता है. इस सर्विस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लिए अलग से आपको कोई एप इनस्टॉल नहीं करना है और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!