BY-THE FIRE TEAM
- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को संसद मार्ग पर स्थित ‘संसद भवन के विस्तार और पुनर्निर्माण’ के रुप में लिस्ट किया गया है. नई बिल्डिंग का प्रस्तावित एरिया करीब 65,000 स्कवायर मीटर होगा, जो कि मौजूदा संसद भवन से सटा हुआ है.
- मंत्रालय की एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (EAC) ने सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) के स्पष्टीकरण के आधार पर प्रोजेक्ट को माना है.
- जब यह प्रोजेक्ट मंत्रालय के सामने पहली बार आया उसके 30 दिन के समय में मंत्रालय को बहुत सी आपत्तियां मिली थी, जिस पर सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने अपना पक्ष रखा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को संसद मार्ग पर स्थित ‘संसद भवन के विस्तार और पुनर्निर्माण’ के रुप में लिस्ट करके एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है.
इस विषय में CPWD ने बताया कि संसद की मौजूदा बिल्डिंग को ध्वस्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सिर्फ ‘संसद भवन के ढांचे को मजबूती देने और अंदरुनी पुनर्निर्माण’ की योजना है, हालांकि संसद परिसर में मौजूद 5,200 स्कवायर मीटर में फैली कुछ पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त की जा सकती हैं.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के के विरुद्ध आपत्तियों में से एक आपत्ति में कहा गया है कि जब पूरा देश लॉकडाउन में है और स्वास्थ्य आपातकाल से जूझ रहा है,
कोरोना वायरस माहमारी के वक्त में हमें सरकारी खर्च को मेडिकल सुविधा बढ़ाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा तैयार करने को प्राथमिकता देनी चाहिए. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि नए संसद भवन के निर्माण प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जा रही है.
इसके जवाब में CPWD ने कहा है कि ‘मौजूदा संसद भवन 93 साल पहले बना था। इतने सालों में कई नियोजित और अनियोजित बदलाव हुए हैं तथा और सुधार (Retrofitting) की जरूरत है. ऐसा तभी संभव हो पायेगा जब बिल्डिंग खाली करा ली जाए, इसलिए प्रस्तावित संसद भवन बेहद जरूरी है.
सीपीडब्लूडी ने ये भी कहा है कि “विधायिका के बेहतर कामकाज के लिए भी बड़ी बिल्डिंग की जरूरत है. इस प्रोजेक्ट से रोजगार के अवसर बनेंगे, जो कि देश के सामाजिक ढांचे में सकारात्मक योगदान देगा और इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास में सहायक होगा.
सेंट्रल विस्टा को लेकर एक अन्य आपत्ति के तहत संसद भवन की विरासत को लेकर चिंता व्यक्त जताना है. इस पर सीपीडब्लूडी ने कहा है कि संसद भवन के विरासत मूल्यों से हम वाकिफ हैं और इसीलिए इस बिल्डिंग को सहेजने की जरूरत है. इसके अलावा व्यवाहरिक तरीके से सोचें तो भविष्य में ज्यादा सदस्यों के बैठने के लिए जगह की जरूरत होगी और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी यह प्रोजेक्ट जरूरी है.