BY-THE FIRE TEAM
यदि व्यक्ति के अंदर सच्ची मेहनत, लगन और कर्तव्य परायणता भरी है तो उसके लिए कोई भी काम कठिन नहीं है. यह बात आशीष सिंह पर पूर्णतः चरितार्थ होती है जिन्होंने
उन्होंने 6 महीने के अंदर 13 लाख टन कूड़ा गायब कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले गीला और सूखे कचरे को मशीन के जरिए अलग-अलग किया.
कूड़ा घर खाली होने से शहर को 100 एकड़ जमीन मिल गई है. 10 एकड़ में गार्डन और 90 एकड़ में सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा. शहर के लोग कचरा घर से काफी परेशान थे.
उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही थी और कचरा भी आ रहा था. लेकिन आशीष सिंह ने ये परेशानी भी खत्म कर दी है.
आशीष के इस योगदान से इंदौर की जनता गदगद है निश्चित तौर पर अन्य राज्यों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. ताकि देश का हर राज्य स्वच्छता अभियान में अपनी बेहतर रैंक बना सके.