भाजपा का भय मुक्त शासन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुशासन का नारा खोखला साबित हुआ है: मुन्नी लाल यादव

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद से उनके प्रति- निधि के रूप में कार्य देख रहे पार्टी के जिला

उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव (एडवोकेट) ने कहा है कि -भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है. कोरॉना महामारी में लॉकडाउन के दौरान अपराध की बाढ़ सी आ गई है, ऐसे में सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए.

मुन्नी लाल यादव ने कि प्रदेश में अपराध चरम पर है, समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस की व्यवस्था डायल 100,

महिला सुरक्षा के लिए 1090 आदि व्यवस्था देकर अपराध को कंट्रोल करने का काम किया गया थाकिंतु झूठ की बुनियाद पर भाजपा सत्ता में तो आ गयी

परन्तु भाजपा का भय मुक्त शासन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुशासन का नारा खोखला साबित हुआ है. प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार, डकैती, छिनैती की घटनाएं हो रही हैं.

अपराध पर सरकार का कंट्रोल नही कर पाना भाजपा सरकार की नाकामी की देन है. कानपुर में संजीत यादव का अपहरण करने के पश्चात पूलिस के कहने पर फिरौती

के तौर पर परिवार वालों ने किसी तरह संजीत की जान बचाने के लिए 30 लाख रुपया देने के पश्चात भी संजीत की हत्या हो गई,

munni lal yadav

यह स्पष्ट प्रदर्शित करती है कि अपहरणकर्ताओं के साथ पुलिस की मिली भगत रही हो. सरकार को उक्त घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा के तौर पर देना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा संजीत के परिजनों को 5 लाख रुपया भेजकर बहुत ही नेक कार्य किया है. भाजपा सरकार में न महिलाएं, न तो अल्पसंख्यक, न पत्रकार, न व्यापारी, न नौजवान, न किसान और न ही छात्र सुरक्षित हैं.

प्रदेश की जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है, जनता में भय का माहौल बना हुआ है. कब, किस समय, किसके साथ, कौन सी घटना घटित हो जाएगी इसको सोच कर जनता सहमी हुई है.

सरकार चलाने में भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल हो गयी है, ऐसे में सीएम को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!