BY-THE FIRE TEAM
वर्तमान कोरोना महामारी के संकट के दौरान देश और दुनिया में ऐसी अनेक घटनाएँ घटी हैं जिन्होंने दिलों को झकझोरने का कार्य किया है.
विगत दिनों में बॉलीवुड की कई हस्तियों जैसे इरफान खान, ऋषि कपूर और अब वाजिद अली आदि का असमय निधन बहुत ही दुखदाई रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक भारत की फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले दबंग संगीतकार वाजिद अली खान के निधन से देश में दुःख की लहर दौड़ गई है.
मशहूर गायक साजिद, गायिका मालिनी अवस्थी, हर्दीप कौर, विशाल ददलानी से लेकर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा तक सबने दुःख जाहिर करते हुए ट्वीटर के द्वारा संवेदना व्यक्त किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है- बहुत ही दुःखद समाचार है ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे आप सदैव मेरी प्रार्थनाओं और विचारों में बने रहेंगे.
#BIGNEWS: Actress @priyankachopra expresses grief over the demise of music composer #WajidKhan. pic.twitter.com/5t3p6GLlJ7
— News9 (@News9Tweets) June 1, 2020
वाजिद के मृत्यु के संबंध में ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी संबंधित बीमारी थी. अचानक हालत बिगड़ने पर उनको मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
https://twitter.com/india_vibe/status/1267258518144299009
आपको यहाँ बताते चलें कि साजिद-वाजिद ने अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के हिट गानों को कम्पोज करने के अलावे हेलो ब्रदर, चोरी चोरी,
मुझसे शादी करोगी, राउडी राठौर आदि फिल्मों में संगीत देकर श्रोताओं के दिलों में घर बना लिया. इन्होंने 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत किया था.