सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए गए डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर बर्बर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण कृत व अति निंदनीय है.
पार्टी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ शास्त्री चौक पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा 25 जून, 2020 को “समाजवादी पार्टी का आवाहन” नाम से एक संदेश जारी हुआ है
जिसकी प्रतियां प्रति विधानसभा क्षेत्रवार कल सभी विधानसभाओं की बैठक के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साईकिल से 5 लोग घर-घर लगातार बाटने के लिए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से जुट जाने को कहा है.
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने जिले की 7 विधानसभाओं में विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किया हैं
कैंपियरगंज-दयानंद विद्रोही, पिपराइच-अशोक यादव, सहजनवा-रामनाथ यादव, चौरी चौरा-श्यामदेव निषाद, चिल्लूपार – पंकज शाही, बांसगांव-दूधनाथ मौर्य, खजनी-मिर्जा कदीर बेग
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी समाजवादी साथियों माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के इस महत्त्वपूर्ण आवाहन संदेश को गांव-गांव पहुंचाने हेतु संदेश की प्रतियां साइकिल यात्रा द्वारा प्रत्येक गांव-गांव, घर-घर में पहुंचाने में कल सभी विधानसभा मुख्यालयों पर होने वाली बैठक के उपरांत
से 15 दिनों तक संदेश की प्रतियां घर घर पहुचाने में जुटे जिसमें जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायकों/पूर्व सांसद/पदाधिकारियों/ युवा संगठन के पदाधिकारी गणों व सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की है.