सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा पिछड़ी जातियों को संवैधानिक अधिकार दिलाकर उनके जीवन में बदलाव लाने वाले बी.पी.मंडल की जयंती पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद
साहनी सहित उपस्थित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष साहनी ने कहा कि-
भारत के पिछड़े वर्गों के लोगो को आरक्षण का लाभ देने के लिए गठित मंडल आयोग के महानायक ने बिहार के मुख्य मंत्री रहते हुए जन-जन का कल्याण किया और अपने अंतिम समय तक समाज के निचले पायदान को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे.
बी.पी.मंडल की सामाजिक न्याय की अनुशंसाओं को और भी आगे बढ़ाते हुए समाजवादी सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना में जन-संख्या के अनुपात में समाज के सभी निर्बल पक्षों को समान लाभ दिया था.
किन्तु आज भाजपा इसके ख़िलाफ़ है तथा मंडल कमीशन की 40 में से ज्यादातर सिफारिशों पर अब तक अमल नहीं किया गया है. हम मांग करते हैं कि मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट लागू कर सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करते हुए
भाजपा सरकार आरक्षण पर पिछले दरवाज़े की राजनीति का त्याग करे. पिछड़ों व वंचितों के मसीहा सामाजिक न्याय के प्रणेता बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती पर शत-शत नमन.
https://twitter.com/VviswakarmaOBC/status/1298182142711566336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1298182142711566336%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FVviswakarmaOBC2Fstatus2F1298182142711566336widget%3DTweet
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, रामलखन पासवान, जय प्रकाश यादव, जितेन्द्र सिंह, देवेन्द्र भूषण निषाद राहुल गुप्ता,
मैना भाई, जितेन्द्र यादव, नौशाद खान, शब्बीर कुरैशी, तारकेश्वर पाल, कमल किशोर यादव, महफूज आलम आदि मौजूद रहे.