प्राप्त सूचना के अनुसार सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पिपराइच विधानसभा के बढ़नी ग्राम सभा में वीरांगना फूलन देवी के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस विषय में जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि- “साधारण परिवार में जन्मी असाधारण व्यक्तित्व की धनी फूलन देवी ने सामाजिक अत्याचार और शोषण के विरुद्ध जंगल से संसद तक संघर्ष किया.”
#PhoolanDevi
गाँव के ऊँची जाति के कुछ लोगों ने वीरांगना फूलन देवी के साथ दुराचार किया। इसी का बदला लेने की मंशा से फूलन ने विद्रोह का रास्ता अपनाया। दुराचार करने वाले ऊँची जातियों के 22 ठाकुरों को एक साथ गोली मार दी। pic.twitter.com/70IjNWXkhv— Hirday Gautam (@GautamHirday) August 10, 2020
बलिदान की प्रतिमूर्ति क्रांतिकारी वीरांगना जिसने अन्याय के ख़िलाफ़ शौर्य दिखाया तथा समाज के समक्ष एक बड़ी मिसाल रखी. आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए भारत की संसद की सदस्य भी बनीं.
Phoolan Devi's resistance to her violence reflected her grit to reclaim her dignity. Brave salute to queen Phoolan Devi!! #PhoolanDevi https://t.co/JIVU1GilVJ
— K Kalyani (@FiercelyBahujan) August 10, 2020
ऐसे ऊर्जावान वयक्तित्व को हमारे तरफ से शत-शत नमन…. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जयप्रकाश यादव, देवेंद्र भूषण निषाद, बेचू लाल साहनी आदि मौजूद रहे.