BY-THE FIRE TEAM
मोबाइल फोन के दीवानों के लिए यह बेहद ख़ुशी का मौका है कि अनेक फीचर्स से भरा हुआ रियलमी कम्पनी का मोबाइल NARZO 10 लॉन्च कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह फोन कई खासियतों से भरा हुआ है जिसकी वजह से इसके लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
Meet #realmeNarzo10 with 48MP AI Quad Camera & World's 1st MediaTek Helio G80 Processor that fulfills the wants of every young player.#48MPQuadCamEpicPerformance
Starting from ₹11,999, 1st sale at 12 PM, 18th May on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart.https://t.co/43yc2U1qaH pic.twitter.com/kBmfqe3m3m
— realme (@realmeIndia) May 11, 2020
अगर इस फोन के विषय में बात करें तो सबसे पहले आप इस चीज से तो वाकिफ होंगे ही कि जितने भी एंड्रॉइड या आईफोन मोबाइल हैं उनमे अधिकतर बैटरी डिस्चार्जिंग की समस्या बहुत अधिक पाई जाती है.
इस मोबाइल को यूज करने वाले लोगों को अब बैटरी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें 5000 एमएच की बैटरी इनबिल्ट है जो आपके फोन को देगा लम्बा बैकअप.
कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में लगे कैमरे एच डी वीडियो को सपोर्ट करते हैं तथा 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले से युक्त यह स्मार्ट फोन जिसका रिजोलूशन 720 INTO 1600 पिक्सल दिया गया है.
तथा स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए2.5 D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास इसको और सुरक्षा प्रदान करता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
यह फोन ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो 11,999 रूपये में विविध आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से जैसे फ्लिपकार्ट पर 18 मई से मिलना आरम्भ हो जायेगा.