नेत्रावली वन्य जीव अभ्यारण्य में दिखे काले रंग के पैंथर ने बघीरा की याद को किया ताजा

BY-THE FIRE TEAM

1990 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले रूडयार्ड किपलिंग के द्वारा लिखित पुस्तक जंगल बुक पर आधारित सीरियल जिसमें ‘मोगली’ और उसके साथी ‘बघीरा’ का कैरेक्टर बच्चों सहित बड़ों को भी लुभाया था,

उसकी याद नेत्रवाली वन्य जीव अभ्यारण्य में काले रंग के चीते को देखने के बाद ताजा हो गई. आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दक्षिण गोवा में स्थित नेत्रवाली वन्य जीव अभ्यारण्य में घूमने के दौरान

इस चीते को देखा और उसकी तस्वीर खिंच लिया साथ ही उन्होंने इस चित्र को अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा साझा भी कर दिया कुछ ही समय में ब्लैक पैंथर की यह तस्वीर वायरल हो गई.

हालाँकि इस विषय में अभ्यारण्य के एक वन्य अधिकारी ने यह कहा कि मुख्यमंत्री यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ऐसे बाघों की वास्तविक संख्या कितनी है.

आपको बताते चलें कि नेत्रवाली वन्य जीव अभ्यारण्य जंगली जानवरों के सन्दर्भ में बहुत समृद्ध है किन्तु काले रंग के बाघों की संख्या कितनी है इसका पता लगाया जा रहा है.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!