मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पेश किये गए सुझाव को अंततः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है इसी के साथ नवीन शिक्षा नीति, 2020 में अनेक बदलाव और संभावनाओं को जगह दी गई है.
- एक SSRA (State School Regulatory Authority) का गठन किया जायेगा जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे 2. 4 ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड या 1 ईयर B Ed course चलेंगें
3. ECCE (Early Childhood Care and Education) के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से 4. TET लागू होगा up to सेकंडरी लेवल
5. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, BLO ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, MDM से भी शिक्षक हटेंगे
6. स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ SCMC यानी स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी 7. शिक्षक नियुक्ति में डेमो/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होंगे
8. नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी जिसमें ट्रांसफर लगभग बन्द हो जाएंगे, ट्रांसफर सिर्फ पदोन्नति पर ही होंगे 9. ग्रामीण इलाकों में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, केंद्रीय विद्यलयों की तर्ज पर
New Education Policy 2020: Major Reforms in Higher Education
◾️Multidisciplinary Education
◾️Integrated 5 year Bachelor's/Master's
◾️UG Program:3/ 4 Year
◾️PG Program1/2 year
◾️Single regulator for Higher education(excluding Legal&Medical)
◾️MHRD Renamed as Min of Education pic.twitter.com/BuimAlBwZl
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 29, 2020
10. RTE को कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु तक लागू किया जाएगा 11. मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में दिया जाएगा
12. Three language based स्कूली शिक्षा होगी 13. Foreign language course भी स्कूलों में शुरू होंगे
14. विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा, हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में science or math विषय अनिवार्य होंगे 15. स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी
16. NCERT पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी 17. स्कूलों में राजनीति व सरकार का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा
18. क्रेडिट बेस्ड सिस्टम होगा जिससे कॉलेज बदलना आसान और सरल होगा बीच मे कोई भी कॉलिज बदला जा सकता है
19) नई शिक्षा नीति में सिर्फ बीएड इण्टर के बाद 4 वर्षीय बीएड, स्नातक के बाद 2 वर्ष बीएड, परास्नातक के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स होगा.