BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के मुताबिक फोन बनाने वाली माइक्रोमैक्स कम्पनी के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने यह बताया है कि भारतीय बाजारों में जिस तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है,
उसको देखकर लगता है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा क्योंकि इसके द्वारा कई प्रकार की चुनौतियों मसलन -पर्यावरण प्रदुषण, क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग आदि से आसानी से निबटा जा सकता है.
Rahul Sharma, one of the five co-founders of Micromax, who has been working on the clean mobility space for the last 2 years, is going to launch its first product – an electric motorcycle with a range of 150 kms on a full charge.https://t.co/kug2k80XhI
— TIMES NOW (@TimesNow) March 27, 2019
सम्भवतः यही वजह है कि माइक्रोमैक्स कम्पनी इस क्षेत्र में भी अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहती है. गुरुग्राम स्थित यूनिट रिवोल्ट्स मोटर्स (REVOLTS MOTERS) कम्पनी के द्वारा की गई पहल भविष्य में क्या करेगी इसका तो पता अभी नहीं चलेगा किन्तु इतना जरूर है कि इस बाइक के आने से बाइक बाजार में कॉम्पिटिशन और बढ़ेगा.
इस बाइक में दिलचस्प पहलू यह है कि इसमें आर्टिफिशल एक्जाहॉस्ट लगा है जो कृत्रिम साउंड उत्पन्न करेगा तथा बाइक की आवाज प्रत्येक दिन एक जैसे ही रहेगा.
इसमें एक बाइक अप्लिकेशन जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से जोड़कर अपनी मनपसंद आवाज डा.ल सकेंगे. यह देश की पहली LTE कनेक्टेड बाइक होगी.
इसकी बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा होगी तथा एक बार चार्ज करने के बाद 156 किलोमीटर तक आसानी से चल सकेगी.