BY-THE FIRE TEAM
मिली सूचना के अनुसार बैंकों के माध्यम से लोगों को 20 रूपये के नए नोट देखने को मिलेंगे हालाँकि पुराने 20 रूपये के नोट भी चलन में बने रहेंगे.
आपको बता दें कि केंद्र में बीजेपी की सरकार के आने के साथ ही अनेक नोटों जैसे 2000, 500, 200, 100 और 50 जो क्रमशः बैंगनी, हल्का पीला, हरा आदि रंगों के रूप में हैं, लोगों के बीच प्रयोग किये जा रहे हैं.
#RBI to issue new ‘greenish yellow’ coloured #Rs20note soon: See PICS https://t.co/Dwt7JtcwAX
— News24 (@news24tvchannel) August 1, 2019
इसी क्रम में अब 20 रूपये का नोट भी चलने जा रहा है जिसका रंग हल्का हरा-पीला होगा तथा अगर खासियत की बात की जाये तो इस पर एक ओर जहाँ गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्त्ताक्षर होंगे,
वहीं दूसरी तरफ इस नोट के पीछे हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले एलोरा की गुफाओं का चित्रांकन जो महाराष्ट्र में स्थित हैं, किया गया है.
The Reserve Bank of India will shortly issue new Rs 20 denomination banknotes. Watch this video to know about the features of this new note. #RBI pic.twitter.com/KOqneSThl1
— DD News (@DDNewslive) April 30, 2019
ये है खासियत:
स्वच्छ भारत के लोगो के साथ जो नोट के बाईं ओर छपा होगा और यहीं भाषा की पट्टी भी मिलेगी. इस बार गाँधीजी के चित्र को नोट के बीच में बनाया गया है,
जबकि साइड में नोट का मूल्य अंकों में हिंदी और अँग्रेजी में छपे होने के साथ ही भारत, INDIA और 20 सूक्ष्म अक्षरों में लिखा गया है.
इस नोट का आकार 63 मिमी चौड़ा और129 मिमी लम्बा रखा गया है.