लोगों के बीच शीघ्र प्रचलन में आने वाला है 20 रूपये का नया नोट


BY-THE FIRE TEAM


मिली सूचना के अनुसार बैंकों के माध्यम से लोगों को 20 रूपये के नए नोट देखने को मिलेंगे हालाँकि पुराने 20 रूपये के नोट भी चलन में बने रहेंगे.

आपको बता दें कि केंद्र में बीजेपी की सरकार के आने के साथ ही अनेक नोटों जैसे 2000, 500, 200, 100 और 50 जो क्रमशः बैंगनी, हल्का पीला, हरा आदि रंगों के रूप में हैं, लोगों के बीच प्रयोग किये जा रहे हैं.

इसी क्रम में अब 20 रूपये का नोट भी चलने जा रहा है जिसका रंग हल्का हरा-पीला होगा तथा अगर खासियत की बात की जाये तो इस पर एक ओर जहाँ गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्त्ताक्षर होंगे,

वहीं दूसरी तरफ इस नोट के पीछे हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले एलोरा की गुफाओं का चित्रांकन जो महाराष्ट्र में स्थित हैं, किया गया है.

ये है खासियत:

स्वच्छ भारत के लोगो के साथ जो नोट के बाईं ओर छपा होगा और यहीं भाषा की पट्टी भी मिलेगी. इस बार गाँधीजी के चित्र को नोट के बीच में बनाया गया है,

जबकि साइड में नोट का मूल्य अंकों में हिंदी और अँग्रेजी में छपे होने के साथ ही भारत, INDIA और 20 सूक्ष्म अक्षरों में लिखा गया है.

इस नोट का आकार 63 मिमी चौड़ा और129 मिमी लम्बा रखा गया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!