जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की शास्त्री चौक पर अर्थी निकालकर किया गया दाह संस्कार

गोरखपुर: प्रियंका गांधी जी को भेजे गए नोटिस जिसमें 7 दिन के अंदर उनको मकान खाली करने का आदेश हुआ एवं शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की शास्त्री चौक पर अर्थी निकाली गई और वही दाह संस्कार किया गया.

जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया से काम कर रही है. जिस तरह से रात के अंधेरे में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम जी को उनके घर से सिविल ड्रेस में पुलिस द्वारा उठाया जाता है, वह बहुत निंदनीय है.

यह सरकार राजनीतिक व्यक्तियों के साथ पुलिस के दम पर अपराधियों जैसा सलूक कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस गिरफ्तारी का विरोध करने पर उन पर लाठी चार्ज करवाती है. यूपी पुलिस ने हमारे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को रात के अंधरे में उठाया.

पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ़्तों के लिए जेल में रखा और जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा प्रियंका गांधी जी के मकान को खाली कराने की नोटिस दी गई और स्वयं भाजपा के प्रवक्ता सरकारी आवासों में रहते हैं यह दिखाता है कि भाजपा सरकार द्वेष की राजनीति करने में यकीन रखती है.

दरअसल केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अहंकार में चूर है, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को या तो जेल में डाल दिया जाता है या फर्जी मुकदमा लादकर उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की जाती है.

इस तरह से डरा धमका के भाजपा सरकार तानाशाही रवैए से अपना शासन चलाना चाहती है जो कि कांग्रेस पार्टी कभी होने नहीं देगी और सरकार के गलत नीतियों का हमेशा विरोध करेगी. भाजपा सरकार चाहे जितना मुकदमा हम पर लगा दे या हमें जेल में डाल दें सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर लड़ते रहेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष विनोद जोसफ़ ने कहा कि शाहनवाज आलम जी की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र से की गयी है, पुलिस की कार्रवाई दमनकारी और अलोकतांत्रिक है.

कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमो से नहीं डरने वाले हैं बल्कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

भाजपा सरकार यूपी को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है, न ही हमारी पार्टी को. इस दौरान दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, दिलदार हुसैन,

राजेश यादव, साहिल विक्रम तिवारी, प्रवीण पासवान, राजेश निषाद, विजय राय, राजेन्द्र यादव, ऊषा श्रीवास्तव, सुमन, जावेद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे.

साहिल विक्रम तिवारी
मीडिया प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी, गोरखपुर

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!