- सरकार के झूठे प्रचार की हकीकत जमीन पर: निर्मला पासवान
गोरखपुर कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की स्थिति को देखते हुए कहा कि बरसात होने के कारण नालियों का पानी वार्ड में आकर बह रहा है.
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 वार्ड पर तमाम तरह की सुविधाओं की बातें करती है इस तरह के वीडियो आने पर यह साफ हो गया कि सरकार की सारी सुविधाओं की पोल खुल गई.
मरीज अस्पताल में अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए भर्ती होते हैं इस तरह से नाले का पानी वहां आने पर तमाम तरह की बीमारियां फैलने का डर है.
निर्मला पासवान जी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि-” मुख्यमंत्री के गृह जनपद में अस्पतालों का यह हाल है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा?”
आपको बताते चलें कि जर्जर अस्पताल और लापरवाही के मामले तथा क्वारंटाइन की खराब स्थिति को लेकर इसके पहले भी कई बार सामने आ चुकी है, परंतु उत्तर प्रदेश की सरकार को मरीजों कि स्वास्थ्य से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
यदि इसी तरह अस्पतालों के हालात रहे तो बीमारियों का संक्रमण और बढ़ेगा तथा स्थिति भयावह बनेगी जो कहीं न कहीं भाजपा की लापारवाही समझी जाएगी.
भवदीय
साहिल विक्रम तिवारी
मीडिया प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी