- निष्ठावान कार्यकर्ता हैं हरिद्वार पांडेय: निर्मला पासवान
- ईमानदारी ही है उनकी पूरी जिंदगी की जमा पूंजी: निर्मला पासवान
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक हरिद्वार पांडे का मानीराम स्थित खपरैल का पुश्तैनी मकान 12 जुलाई को रात भारी बारिश की वजह से गिर गया. अपने परिवार के साथ खपरैल के मकान में जीवन यापन करते हुए 80 के दशक के विधायक हरिद्वार पांडे ने आज तक ढाई बीघा जमीन के अलावा खुद के लिए एक मकान तक नहीं बनवाया.
कांग्रेस के सुनहरे दिनों में 1980-85 में मानीराम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहने के बाद भी वह एक ईमानदार छवि के नेता के रूप में उभरे और आज तक उस ईमानदारी ने उन्हें 88 के उम्र में भी ईमानदार नेता के रूप में पार्टी के लिए सक्रिय बनाये रखा है.
उनकी ईमानदारी की पहचान इसी तथ्य से की जा सकती है कि जमा पूंजी के नाम पर उनके पास मात्र एक ढाई बीघे की जमीन और यह खपरैल का मकान है जिसके टूटने पर परिवार भी बेघर हो चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के घनिष्ठ मित्रों में से एक एवं उनके करीबी होने के बाद भी अपना एक मकान न बनवा पाने से हरिद्वार पांडे जी के एक साफ सुथरी छवि का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है.
आज उनका खपरैल का मकान गिर जाने से परिवार बरामदे में रहने को मजबूर है ऊपर से टाट-पट्टियां बांधकर बरसात के पानी को रोका जा रहा है. जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं पीसीसी सदस्य जितेंद्र पांडे ने उनके घर जाकर उनका हालचाल लिया तथा उनके मदद के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी अवगत कराया तथा उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया.
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि-“इस उम्र में भी पूर्व विधायक हरिद्वार पांडे की सक्रियता पार्टी में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर ही है और उनकी यह पार्टी के प्रति निष्ठा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक सीख है.”
इस तरह के साफ सुथरी-सुथरी छवि एवं इमानदार व्यक्तित्व के व्यक्ति को आज की चकाचौंध राजनीति में ढूंढना बहुत मुश्किल है. मेरा यह प्रयास रहेगा की विधायक जी के मकान को जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए जिससे उनके और उनके परिवार के लिए छत का इंतजाम हो सके.