BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत देश के आधारिक संरचना को गति देने तथा भविष्य में मजबूत बनाने के
उद्देश्य से चुनिंदा सात अलग-अलग सेक्टरों में निवेश करने का फैसला किया है. ये निम्नलिखित हैं-
मनरेगा की दिशा में 40 हजार करोड़ रूपये की वृद्धि की जाएगी ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सके, कोरोना वायरस महामारी के पश्चात प्राद्यौगिकी आधारित शिक्षा
Atma Nirbhar Bharat Abhiyan Fifth Set Announcement Government Allocates Additional Rs 40,000 Crore Under MNREGA https://t.co/MnQnSDtVK3
— Todays News Desk (@todaysnewsdesk) May 17, 2020
पर जोर जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सकें, विभिन्न कंपनियों के लिए कार्य करने की सुगमता का माहौल बनाना, कंपनी अधिनियम से जुड़ी हुई डिफ़ॉल्ट को अपराध की श्रेणी से हटाने का निर्देश,
सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम नीति को पुख्ता करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान का मार्ग प्रशस्त करना.
आपको यहाँ बताते चलें कि केंद्र सरकार ने भारत की लगातार गिरती जीडीपी के आँकड़ों को देखते हुए बीस लाख करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज की घोषणा किया है.
निर्मला सीतारमण द्वारा यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत अभियान को पूरा करने का एक ठोस रास्ता है, यह सबल प्रयास कुटीर, लघु-मझौले उद्योग, श्रमिक, किसान और माध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति को आधार देने का कार्य करेगा.