Belthara: मॉस्क न पहनने वाले लोगों को भरे बाजार में एसडीएम ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के अंतर्गत आने वाले बेल्थरा रोड पर लोगों को पीटने का मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि एसडीएम बेल्थरा अशोक चौधरी द्वारा तहसील परिसर, सड़क तथा बाजार में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.

जब उन्होंने देखा कि लोग ना तो मास्क पहने हुए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में एसडीएम ने लाठीचार्ज का आदेश देकर लोगों को पीटना शुरू कर दिया.

https://twitter.com/saurabh3vedi/status/1296466010791346178?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1296466010791346178%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fsaurabh3vedi2Fstatus2F1296466010791346178widget%3DTweet

बहुत सारे लोग घायल हो गए जबकि एक व्यापारी का तो हाथ तक फट गया. इस कार्यवाही से पूरे बाजार में भगदड़ मच गई यहां तक कि बाइक सवार लोगों पर भी लाठियां भांजी गई.

जब एक व्यक्ति एसडीएम के सामने अपने भाई को बचाने का पक्ष रखा तो आशुतोष चौरसिया को भी पीटकर उसे थाने में भेज दिया. संपूर्ण घटना का वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए

फिलहाल एसडीएम को निलंबित करके उसे राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर लगाने की सलाह दे रहा है.

यदि कोई ऐसा व्यक्ति इसका पालन नहीं करता है तो उसके ऊपर जुर्माना और महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का प्रावधान है.

इसी कानून के अंतर्गत एसडीएम में यह कार्रवाई की है, हालांकि लोगों को इस कदर पीटना यथोचित नहीं लगता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!