अब BJP नेता ने भगवान राम को बताया वैश्‍य


BY-THE FIRE TEAM


ताजा सूचना मिलने तक राजनेता हनुमान की जाति बताते – बताते अब परुषोत्तम भगवान राम की भी जाति बताने लगे हैं। इस सन्दर्भ में

मेरठ के बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के नेता विनीत अग्रवाल ने अब भगवान राम और हनुमान की जाति बताई है। बीजेपी नेता ने दावा किया है कि भगवान राम और हनुमान वैश्य समाज से थे।

Image result for image of LORD  ram

उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी बताता रहे लेकिन दोनों ही वैश्य थे। आपको बता दें कि इससे पहले कई नेता राम भक्त हनुमान की जाति बता चुके हैं।

इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। दरअसल, सीएम योगी ने पिछले वर्ष 27 नवंबर को राजस्थान के अलवर में

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान जी को दलित समुदाय का बता दिया था, जिस पर विवाद गहराता चला गया।

कुछ संतों ने नाराजगी जताते हुए यहां तक कहा था कि सीएम योगी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के

मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने कहा था कि भगवान हनुमान को लेकर बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ वह मुकदमा करेंगे।

कुछ दिन पहले यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने हनुमान को ठाकुर करार दिया था। लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने हनुमान को किसान बताया था।

यूपी सरकार में धार्मिक कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायाण चौधरी ने हनुमान जी को जाट बताया था। इसे साबित करने के लिए उन्होंने अजीब तर्क दिया था जिसमें कहा था कि जो दूसरों के फटे में टांग अड़ाए, वही जाट है।

इससे पहले बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया था।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!