केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री अमित शाह ने पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए गठित इस निकाय को ऐतिहासिक बताया है.
यह एजेंसी उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करने के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा सीईटी का आयोजन करेगी. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि-
“यह परिवर्तनकारी सुधार सामान्य योग्यता परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षाओं की बाधाओं को दूर करेगा.”
https://twitter.com/PibLucknow/status/1296255921929166848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1296255921929166848%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FPibLucknow2Fstatus2F1296255921929166848widget%3DTweet
आपको यहां बताते चलें कि एनआरए के अंतर्गत प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, परीक्षा बहू भाषाओं में होगी तथा सीईटी द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए एसकोर 3 वर्षों के लिए वैध होंगे.
इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि समाज के सभी वर्गों को नौकरियों में जाने का एक समान अवसर प्राप्त होगा. प्रधान- मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एजेंसी के द्वारा केंद्र सरकार में नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा करके परीक्षार्थियों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने का भी बहुत बड़ा कार्य किया है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लिया गया एनआरए एक अभूतपूर्व कदम है जो परीक्षाओं में होने वाले धांधली को रोकने में कामयाब होगा.
The #NationalRecruitmentAgency will prove to be a boon for crores of youngsters. Through the Common Eligibility Test, it will eliminate multiple tests and save precious time as well as resources. This will also be a big boost to transparency. https://t.co/Rjwq3ZAUKJ
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) August 20, 2020
आपको बता दें कि एनआरए (National Recruitment Agency) एक बहू एजेंसी निकाय होगी जिसके शासी निकाय में रेल मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड तथा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.