BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सुचना के अनुसार ‘फानी’ चक्रवात भीषण तू्फान में तब्दील हो सकता है, इसलिए ओडिशा सरकार ने इसके संभावित खतरे को लेकर अपने दक्षिणी और तटीय जिलों को सतर्क कर दिया है।
इस संबंध में मुख्य सचिव ने ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) को स्थिति पर करीबी नजर रखने का निर्देश दिया है,
साथ ही संबंधित विभागों को चक्रवात की किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने को कहा है।
ओडिशा के तटीय इलाकों को खतरा है चक्रवात ‘फानी’ से-
हालांकि चक्रवात ‘फानी’ के ओडिशा में आने की संभावना नहीं है, लेकिन यह राज्य के तटीय इलाके से होकर गुजरेगा। इसके प्रभाव से राज्य में भारी बारिश और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं,
जो जनजीवन प्रभावित कर सकती है, इसी कारण से मुख्य सचिव ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं मौसम विभाग ने भी ‘फानी’ के कारण केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में तेज बारिश होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 मई की शाम तक यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा के कारण केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के इलाकों में अगले कुछ दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है।