महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ निधन

मिली सूचना के मुताबिक मेवाती घराने की पहचान और देश के शास्त्रीय गायन की शान पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज जो अमेरिका के न्यूजर्सी में थे,

कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से संक्रमित होकर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. इस ख़बर के आते ही संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई.

इसकी पुष्टि उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने की है उनके निधन पर परिवार के ही एक सदस्य ने बताया कि- बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका की न्यू जर्सी स्थित अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया.

हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें तथा वह अपना पसंदीदा भजन ओम नमो भगवते वासुदेवाय उनको समर्पित करें.

आपको बताते चलें कि पंडित जसराज ने अपनी आखिरी प्रस्तुति 9 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर फेसबुक लाइव के जरिए वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर के लिए दिया था.

अपनी भावनात्मक और मधुर आवाज के दम पर विश्व भर में इन्होंने ख्याति प्राप्त किया एक बात जो समझने वाली है वह यह है कि पंडित जी के जीवन पर भगवान श्री कृष्ण का प्रभाव उनके गायन और जिंदगी में हमेशा रहा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!