मिली सूचना के मुताबिक मेवाती घराने की पहचान और देश के शास्त्रीय गायन की शान पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज जो अमेरिका के न्यूजर्सी में थे,
कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से संक्रमित होकर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. इस ख़बर के आते ही संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई.
इसकी पुष्टि उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने की है उनके निधन पर परिवार के ही एक सदस्य ने बताया कि- बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका की न्यू जर्सी स्थित अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया.
Tune in to a very special episode #90 of our daily series "Utsaah" #spreadinghappiness – A biographical presentation of the life of Sangeet Martand Pandit Jasraj, based on the book written by Sunita Budhiraja, musical interpretation by Bapuji's disciples pic.twitter.com/SdWj2fXQqo
— Durga Jasraj (@durgajasraj) June 21, 2020
हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें तथा वह अपना पसंदीदा भजन ओम नमो भगवते वासुदेवाय उनको समर्पित करें.
आपको बताते चलें कि पंडित जसराज ने अपनी आखिरी प्रस्तुति 9 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर फेसबुक लाइव के जरिए वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर के लिए दिया था.
Joi ho everyone! Enjoy ❤ Sangeet Martand padmavibhushan Pandit jasraj ji's recent performance. Stay Home and Stay safe. pic.twitter.com/NQtobNg6zc
— Aditya Narayan Banerjee (@mamaiadi) April 4, 2020
अपनी भावनात्मक और मधुर आवाज के दम पर विश्व भर में इन्होंने ख्याति प्राप्त किया एक बात जो समझने वाली है वह यह है कि पंडित जी के जीवन पर भगवान श्री कृष्ण का प्रभाव उनके गायन और जिंदगी में हमेशा रहा है.