‘पीस पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब को पुलिस ने ऑपरेशन थियेटर से बुलाकर किया गिरफ्तार

पेशे से सर्जन तथा पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब को उस समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब वह किसी मरीज का ऑपरेशन करने के लिए ओटी में जा रहे थे.

गिरफ्तारी से पहले उन्हें पुलिस ने यह सूचना दिया कि सीओ गोला श्याम देव साहब की तबीयत खराब है, अतः आपको शीघ्र आना पड़ेगा.

सूचना मिलते ही आनन-फानन में डॉक्टर अयूब जब पुलिस के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल जिसमें खुद गोला श्याम देव तथा कोतवाल राणा देवेंद्र सिंह शामिल थे, ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया,

तथा अयूब को पुलिस अपने साथ गोला लेकर के चली गई. हालांकि गिरफ्तारी की वास्तविक वजह क्या है, किन धाराओं में उन्हें दोषी पाया गया, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

सिर्फ इतना सूचना दी जा रही है कि एसटीएफ लखनऊ ने कप्तान (एसपी) से किसी मामले में संपर्क करके बस इतना कहा था कि इन को गिरफ्तार किया जाए.

पीस पार्टी से जुड़े कुछ तथ्य:

यह एक राजनीतिक दल है जिसका गठन पेशे से सर्जन और चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद अयूब हैं जिन्होंने इस दल को फरवरी 2008 में गठित किया था.

2009 में इस पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा और उत्तर प्रदेश में छठवीं बड़ी पार्टी के रूप में हो रही है तथा इसने लोकसभा की 80 सीटों में से 21 पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा था.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!