BY-THE FIRE TEAM
अपनी करिश्माई छवि और अभिनय के जोर पर युवा दिलों में राज करने वाली चाँदनी गर्ल प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री श्रीदेवी के चाहने वालों के लिए यह खुशखबरी है.
इनके जीवन के विभिन्न कलेवर को समाहित करने वाली एक प्रमुख किताब जिसका नाम है श्रीदेवी: गर्ल वुमन सुपरस्टार को पेंगुइन प्रकाशन के सौजन्य से प्रकाशित किया जायेगा.
इस किताब की घोषणा श्रीदेवी के 56 वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया. किताब के समबंध में एक जाने माने पठकथा लेखक सत्यार्थ नायक ने बताया है कि-
The book will be written by author and screenwriter Satyarth Nayak #Sridevi #SrideviLivesForever https://t.co/BBsXLNszLz
— IE Lifestyle (@lifestyle_ie) August 13, 2019
किताब से जुड़ी जो भी तथ्य और बातें हैं उसकी पुष्टि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने दे दी है. पेंगुइन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि किताब में श्रीदेवी से जुड़ी हर यादों को जगह दी गई है.
और इसे बेहतर तरिके से पेश किया गया है. यह किताब पुरुष प्रधान फिल्म उद्योग की इस भ्रान्ति को भी तोड़ती है जो बताती है कि यहाँ महिलायें बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती हैं.
श्रीदेवी ने अपनी कला के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जो लोहा मनवाया है वह काबीले तारीफ है. आपको बता दें कि यह किताब अक्टूबर 2019 में पेंगुइन रैंडम हाउस के इब्री प्रेस के अंतर्गत प्रकाशित की जाएगी.
According to a press release issued by the publication house, the book recounts the life and times of the iconic actor who changed how women stars were perceived in the male-dominated film industry. #SrideviLivesForever @BoneyKapoor @janhvikapoorr https://t.co/F3QS8dYLEG?
— DT Next (@dt_next) August 13, 2019
हालाँकि इस किताब को अभी ई-कामर्स वेबसाइट पर प्री आर्डर दिया जा सकता है.
इस किताब के लेखक सत्यार्थ नायक ने पुस्तक लेखन के दौरान जो अनुभव किया उसको शेयर करते हुए बताया है कि- ऐसी सभी फ़िल्मी हस्तियाँ जिन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया है,
उनसे बातचीत करना बहुत दिलचस्प रहा. अतः यह पुस्तक बाल कलाकार से लेकर भारत की पहली महिला सुपर स्टार बनने तक की यात्रा जिसे श्रीदेवी ने तय किया था, उसको समग्र रूप से दर्शाती है.