पेंगुइन प्रकाशन सिने अभिनेत्री श्रीदेवी पर प्रकाशित करेगा किताब


BY-THE FIRE TEAM


अपनी करिश्माई छवि और अभिनय के जोर पर युवा दिलों में राज करने वाली चाँदनी गर्ल प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री श्रीदेवी के चाहने वालों के लिए यह खुशखबरी है.

इनके जीवन के विभिन्न कलेवर को समाहित करने वाली एक प्रमुख किताब जिसका नाम है श्रीदेवी: गर्ल वुमन सुपरस्टार को पेंगुइन प्रकाशन के सौजन्य से प्रकाशित किया जायेगा.

इस किताब की घोषणा श्रीदेवी के 56 वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया. किताब के समबंध में एक जाने माने पठकथा लेखक सत्यार्थ नायक ने बताया है कि-

 

किताब से जुड़ी जो भी तथ्य और बातें हैं उसकी पुष्टि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने दे दी है. पेंगुइन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि किताब में श्रीदेवी से जुड़ी हर यादों को जगह दी गई है.

और इसे बेहतर तरिके से पेश किया गया है. यह किताब पुरुष प्रधान फिल्म उद्योग की इस भ्रान्ति को भी तोड़ती है जो बताती है कि यहाँ महिलायें बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती हैं.

श्रीदेवी ने अपनी कला के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जो लोहा मनवाया है वह काबीले तारीफ है. आपको बता दें कि यह किताब अक्टूबर 2019 में पेंगुइन रैंडम हाउस के इब्री प्रेस के अंतर्गत प्रकाशित की जाएगी.

हालाँकि इस किताब को अभी ई-कामर्स वेबसाइट पर प्री आर्डर दिया जा सकता है.

इस किताब के लेखक सत्यार्थ नायक ने पुस्तक लेखन के दौरान जो अनुभव किया उसको शेयर करते हुए बताया है कि- ऐसी सभी फ़िल्मी हस्तियाँ जिन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया है,

उनसे बातचीत करना बहुत दिलचस्प रहा. अतः यह पुस्तक बाल कलाकार से लेकर भारत की पहली महिला सुपर स्टार बनने तक की यात्रा जिसे श्रीदेवी ने तय किया था, उसको समग्र रूप से दर्शाती है.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!