BY-THE FIRE TEAM
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के विरुद्ध एक और मोर्चा लेते हुए अब टेलीफोन के द्वारा लोगों से जानकारी प्राप्त करने की रणनीति तैयार किया है.
इसके अंतर्गत नेशनल इनफार्मेशन सेंटर की मदद से ‘COVIDINDIASEVA’ की शुरुआत किया है इसके माध्यम से जनता के वाजिब और वास्तविक प्रश्नों को न केवल सरकार जान सकेगी बल्कि उसका उत्तर देकर जनता को जागरूक करने में भी सफल होगी.
सरकार ने यह उम्मीद लगाया है कि लोग कोरोना के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही जवाब देंगे. मिली जानकारी के अनुसार जनता से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से आपके मोबाइल पर 1921 के नंबर से कॉल जाएगी और फोन धारक इस कॉल को रिसीव करेंगे तथा कोविड 19 के सर्वेक्षण में अपनी हिस्सेदारी लेंगे.
इस विषय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए बताया है कि- “फोन के द्वारा जनता का रियल टाइम उत्तर देना तथा उन्हें अधिक से अधिक सचेत करना इस योजना के केंद्र में है.”
Welcome to #CovidIndiaSeva ,an interactive platform set-up by @MoHFW_India for citizen engagement on #COVID19, which will answer public queries and enable E-Governance.
To be better informed on #COVID19Pandemic or to have your concerns answered, send us a tweet @CovidIndiaSeva ! https://t.co/TpNjr5Oe4X
— Covid India Seva (@CovidIndiaSeva) April 21, 2020
आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता को देखकर केंद्र सरकार ने विगत 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फूय लागु करते हुए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित कर रखा था.
किन्तु स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में न होने के कारण इस समय सीमा को बढ़ाते हुए अब 3 मई, 2020 कर दिया गया है.