BY-THE FIRE TEAM
बीती रात 24 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम सन्देश में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ द्वारा महामारी के रूप में घोषित कोरोना वायरस के प्रकोप से नागरिकों की सुरक्षा के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है.
आपको बताते चलें कि कोविड 19 के कारण आज दुनिया के 170 से अधिक देश इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा दस हजार से भी अधिक लोगों की मृत्यु भी चुकी है.
चुँकि यह एक संक्रमण की बीमारी है जिसके कारण वायरस बड़ी तेजी के साथ रोगी के छींकने से आस-पास के लोग उससे संक्रमित हो जाते हैं. ऐसे में जब तक संक्रमण के इस चक्र को तोड़ा नहीं जायेगा तब तक इस बीमारी से बचना मुश्किल है.
LIVE Updates: Prime Minister Narendra Modi addresses nation on coronavirus outbreak #CoronavirusLockdown https://t.co/ous9PhVynd
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) March 24, 2020
अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि इस वायरस से 67 दिनों में एक लाख लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है जबकि महामारी बनने के क्रम में मात्र 11 दिनों में दो लाख लोग इससे संक्रमित हो गए.
इसके अलावे अगले चार दिनों में इसने चार लाख लोगों को अपने प्रभाव में ले लिया. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने कहा कि- “भारत आज उस स्टेज पर खड़ा है जहाँ हमारी गतिविधियाँ तय करेंगी कि हम इस आपदा को रोक पाने में कितना सफल हो पाएंगे.”
हमें यह सदैव याद रखना होगा कि जान है तभी जहान है. इस विपरीत परिस्थिति में हमको धैर्य और अनुशासन बनाये रखना होगा तथा जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है तब तक कोरोना वायरस के विरुद्ध हमारे संकल्प कमजोर नहीं पड़ने चाहिए.