50 लाख से अधिक रेहड़ी और पटरी कामगारों को मोदी सरकार देगी दस हजार रुपयों की सहायता

कोरोना महामारी के कहर से जिन छोटे व्यवसाइयों और कामगारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है तथा उनको खाने तक के लाले पड़े हैं. उस संकट को दूर करने के लिए मोदी सरकार

दस-दस हजार रुपयों की सहायता देने की घोषणा किया है. एक अनुमान के मुताबिक इस मदद के द्वारा 50 लाख से अधिक रेहड़ी और पटरी कामगारों को बल मिल सकता है.

दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार ने रेहड़ी, ठेला, खोमचा, पटरी कामगारों तथा गलियों में फेरी लगाने वाले लोगों को किसी कड़ी शर्त के बिना ‘पीएम स्व निधि योजना’ के माध्यम से सस्ता कर्ज देकर मदद पहुँचाने का फैसला लिया है.

आपको बता दें कि पीएम स्व निधि योजना के तहत अधिकतम 10 हजार रुपयों तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिस पर सरकार बहुत ही कम ब्याज लेती है. साथ ही समय पर लोन चुकता करने वाले वयवसाइयों को ब्याज में भी छूट देने का कार्य किया जाता है.

यदि लाभार्थियों की बात करें तो पटरी और रेहड़ी वालों के अतिरिक्त फल तथा सब्जी विक्रेता, हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले, पान की दुकान रखने वाले दुकानदार आदि इस श्रेणी में आते हैं.

PM Swanidhi Yojana: Pavement traders will get loans to set up jobs ...इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन छोटे कामगारों को सूदखोरों के चंगुल से बचाना है ताकि ये कामगार अपना वयवसाय शुरू करके जीविका सुचारु रूप में चला सकें.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर आवेदन करना होगा.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!