‘संविधान बचाओ यात्रा’ में कन्हैया और जिग्नेश पर फेंकी गई स्याही

BY-THE FIRE TEAM


संविधान बचाओ यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हिंदूसेना के विरोध का सामना करना पड़ा.

उनकी यात्रा के दौरान एक कार्यकर्ता ने उनकी ओर स्याही फेंक कर उनका विरोध किया. पुलिस ने विरोध करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आपको बताते चलें कि स्थानीय चेम्बर ऑफ कॉर्मस के भवन में सोमवार की दोपहर को संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अयक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे। हालाँकि इन दोनों के ग्वालियर दौरे के विरोध का हिंदू सेना ने पहले ही ऐलान कर दिया था.

ऐसे में पूर्व घोषित विरोध के तहत हिंदूसेना के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की, इस बीच एक कार्यकर्ता ने उनकी ओर स्याही फेंकी.

वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने मुकेश पाल नाम के युवक को दबोच लिया और बाद में मुकेश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मुकेश का कहना है कि वह भारत माता के गद्दारों को सबक सिखाने आया था.

इंदरगंज थाने के प्रभारी एस के जामरा ने बताया कि पुलिस ने विरोध कर रहे हिंदूसेना के 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!