BY-THE FIRE TEAM
संविधान बचाओ यात्रा के तहत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर हिंदूसेना के विरोध का सामना करना पड़ा.
उनकी यात्रा के दौरान एक कार्यकर्ता ने उनकी ओर स्याही फेंक कर उनका विरोध किया. पुलिस ने विरोध करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आपको बताते चलें कि स्थानीय चेम्बर ऑफ कॉर्मस के भवन में सोमवार की दोपहर को संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
A man threw ink at Gujarat MLA #JigneshMevani and former JNU students’ union leader #KanhaiyaKumar in Gwalior!https://t.co/FtdQDBEU6g
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) November 19, 2018
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अयक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे। हालाँकि इन दोनों के ग्वालियर दौरे के विरोध का हिंदू सेना ने पहले ही ऐलान कर दिया था.
ऐसे में पूर्व घोषित विरोध के तहत हिंदूसेना के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की, इस बीच एक कार्यकर्ता ने उनकी ओर स्याही फेंकी.
वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने मुकेश पाल नाम के युवक को दबोच लिया और बाद में मुकेश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. मुकेश का कहना है कि वह भारत माता के गद्दारों को सबक सिखाने आया था.
Great Job in Madhya Pradesh: (Hindu Sena hurls ink at Kanhaiya Kumar and Jignesh Mewani in Gwalior https://t.co/h2Pd9kaHjc )
— मोदी मेरा परिवार (@trivedi_vinod) November 19, 2018
इंदरगंज थाने के प्रभारी एस के जामरा ने बताया कि पुलिस ने विरोध कर रहे हिंदूसेना के 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.