उत्तर प्रदेश में लगातार घटती अपराधिक घटनाएं तथा बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या को देखकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाराजगी जताते हुए
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खत के माध्यम से ध्यान आकृष्ट किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि- दिनदहाड़े आम लोगों के साथ घट रही अपराधिक घटनाएं, प्रदेश के लोगों में डर का भाव पैदा कर रही हैं.
अगर देखा जाए तो यूपी में अपराधी और कोरोनावायरस दोनों बेलगाम हो चुके हैं. यहां अपहरण एक उद्योग बन चुका है, जबकि हत्या करना एक रोज नामचा का हिस्सा है. उन्होंने संभल जिले की घटना की तरफ इशारा करते हुए योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है.
आपको यहां बताते चलें कि चंदौसी में रामअवतार शर्मा अपने बेटे के साथ मिलकर इफको किसान सेवा केंद्र से सेवानिवृत्त होने के पश्चात खाद की दुकान खोल कर उसके संचालन का कार्य कर रहे हैं.
उनकी दुकान गांव के विचेता चौराहे पर है ऐसा पता चला है कि जब वह दुकान से लौट रहे थे तो बदमाशों ने उनको घेर कर गोली चला दिया जिसमें शर्मा जी की तो मृत्यु हो गई किंतु उनका बेटा बाल-बाल बच गया है.
इस घटना से पूरे प्रदेश में रोष व्याप्त है, प्रियंका गांधी ने सरकार से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द तैयार होकर हत्यारे को सजा दिलाये.
प्रियंका सिर्फ इतना चाहती हैं कि योगी ने मुख्यमंत्री बनने से पहले जो भय और अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का आश्वासन दिया था उसे पूरा करें.