BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ रहे कोरोना युध वीरों का समर्थन करने के उद्देश्य से पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनोखा रास्ता अपनाते हुए
एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से थाली बजवाने की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए आने वाले 20 अप्रैल को जो बोले सोनिहाल, हर-हर महादेव का नारा लगाने के साथ इसे जयघोष दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है.
Good strategy to create pressure for relief package.#JoBoleSoNihal #HarHarMahadev@RahulGandhi
PM के थाली बजाओ की तर्ज पर पंजाब में 'जयघोष दिवस', 20 अप्रैल को शाम 6 बजे 'जो बोले सो निहाल' और 'हर-हर महादेव' के नारे लगाने की अपील – NDTV https://t.co/g9uyaQWHGI— Entire political science (@AnuraggSingh) April 18, 2020
इस संबंध में पंजाब काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया है कि- “हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ने में कामयाब रहे हैं, अतः हम एकजुटता दिखाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करेंगे.”
इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र सरकार से राहत सामग्री और वित्तीय मदद की भी माँग किया ताकि जन कल्याण के इस मुहीम को तीव्रता के साथ जारी रखा जाये.
उन्होंने कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्सों तथा पुलिस कर्मियों की तारीफ किया और इन्हे सच्चा योद्धा बताया. वास्तव में इन्हीं की हौसला अफजाई करने के लिए अमरिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र सरकार से राहत सामग्री और वित्तीय मदद की भी माँग किया ताकि जन कल्याण के इस मुहीम को तीव्रता के साथ जारी रखा जाये.
अगर राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस का आंकड़ा देखा जाये तो इसके अंतर्गत संक्रमित होने वाले रोगियों की संख्या 14 हजार से ऊपर पहुँच चुकी है और 480 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1992 है.