BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सुचना के अनुसार इस बार इलाहबाद के कुम्भ मेले में एडवांस फैशन व हाईटेक भक्ति से देश विदेश के अपने लाखों भक्तों के बीच पापुलर व विवादों में रही आध्यात्मिक धर्म गुरु राधे मां की जूना अखाड़े में वापसी हुई है।
राधे मां की महामंडलेश्वर की उपाधि वापस, अखाड़ों में प्रवेश भी मिला, प्रयाग में पेशवाई में दिखेंगी #radhemaa #hindu https://t.co/Nlntnbse5c pic.twitter.com/x5bmkmEQxZ
— KnockingNews.com (@knockingNews) December 3, 2018
राधे मां के साथ विवादित धर्मगुरु पायलट बाबा भी वापस जूना अखाड़े में जुड़ गए हैं। दोनों ने लिखित माफीनामा दिया था, जिसे जूना अखाड़े ने स्वीकार कर लिया है।
इलाहाबाद के कुंभ मेले में यह दोनों चर्चित आध्यात्मिक गुरू अपना डेरा डालेंगे। इलाहाबाद के कुंभ में यह दोनों ही धार्मिक गुरु पूरी तरह बदले हुए नजर आएंगे।
राधे मां जहां अब मिनी स्कर्ट की जगह संतो की गरिमामय वेशभूषा में नजर आएंगी। वहीं, पायलट बाबा भी अखाड़े के नियम कानून में खुद को संयमित रखेंगे।
https://twitter.com/talentednews/status/1069819070147690496
गौरतलब है कि राधे मां व पायलट बाबा को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची में शामिल कर दिया था।
साथ ही जूना अखाड़े ने इन दोनों को निलंबित कर इनके शाही स्नान व अखाड़े से जुड़ी अन्य धार्मिक क्रियाओं पर रोक लगा दी थी। जबकि इन दोनों की महामंडलेश्वर की पदवी भी छीन ली गई थी।
अब इन दोनों आध्यात्मिक गुरुओं के माफीनामा को स्वीकार करने के बाद इन दोनों को महामंडलेश्वर की पदवी वापस दे दी गई है,
और कुंभ मेले में महामंडलेश्वर पदवी के अनुसार भूमि आवंटन व अन्य सरकारी सुविधाएं इन्हे मिल सकेंगी।
राधे मां और पायलट बाबा के महामंडलेश्वर पद बहाल, प्रयाग कुंभ में करेंगे शाही स्नान, निकलेगी सवारी #Kumbh #Prayagraj #RadheMaa #PilotBabahttps://t.co/573gd03j4H
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 3, 2018
यह दोनों संत कुंभ में अखाड़े की परंपरा के अनुसार शाही स्नान कर सकेंगे। वहीं, इस खबर से देश विदेश में रहने वाले राधे मां के भक्तों में खासा उत्साह है,
और अब यह तय हो गया है कि राधे मां के कुंभ में लगने वाले पंडाल में एक बार फिर से भारी भीड़ नजर आएगी।