फ़्रांस से खरीदे गए रॉफेल विमानों की भारत में सुरक्षित लैंडिंग का स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृत में किया

देश की सुरक्षा की कड़ी में फ़्रांस से खरीदे गए रॉफेल विमानों की पहली खेप भारत में हरियाणा के अम्बाला एअर बेस पर सुरक्षित लैंडिंग के साथ हो गई.

काफी अधिक दिनों से रॉफेल विमानों की खरीद को लेकर विवाद जारी थे बावजूद इसके भारतीय वायु सेना के लिए यह ऐतिहासिक क्षण के समान माना गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके स्वागत में खास अंदाज से संस्कृत में ट्वीट किया है-

इसके अतिरिक्त गृहमंत्री अमित शाह समेत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने-अपने अंदाज में भारत की इस उपलब्धि को सराहा है.

अगर इस विमान की खासियत की बात करें तो गति के मामले में यह विमान बहुत ही उत्तम और ताकतवर है. अमित शाह ने लिखा है कि इस विमान के भारतीय वायु सेना में शामिल होने से सेना की शक्ति में इजाफा हुआ है.

आइये जानते हैं इस विमान की खासियतें:

हवा से हवा में मार करने, एक साथ कई मिसाइलों को लोड करके कैरी करने में सक्षम यह मिसाइल स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है यानि की दुश्मन के राडार को भी आसानी से चकमा दे सकता है.

इसके अलावे इसका डिजाइन इस रूप में किया गया है कि इसे हिमालय के ऊपर भी उड़ाया जा सकता है हालाँकि ऐसा सभी तरह के जेट में सम्भव नहीं होता है.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!