मिली सूचना के मुताबिक काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वर्ष 2014 के बाद से ही भारत को कमजोर करने का काम मोदी ने किया है.
इस विषय में उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए मोदी और उनकी नीतियों तथा देश में उपजी राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं, चाहें कोरोना वायरस का संक्रमण हो अथवा चीन के साथ सीमा विवाद जिसमें चीनी सैनिकों
के साथ झड़प होने से 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी शहादत दे दी, को लेकर हमला बोलते हुए यह आरोप लगाया है कि मोदी ने मौलिक रूप से भारत को कमजोर कर देने का कार्य करते रहे हैं.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1284002386806095872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1284002386806095872%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FRahulGandhi2Fstatus2F1284002386806095872widget%3DTweet
यदि ऐसा नहीं होता तो आखिर चीन ऐसा कैसे दुस्साहस दिखा सकता है जब उसने भारत की सीमा में घुस करके भारतीय भूभाग को कब्ज़ा करने का काम करता.
अतः जरूरत इस बात की है कि देशवासी इन तथ्यों को समझें और वर्तमान केंद्र सरकार की गतिविधियों का विश्लेषण करें और सवाल पूछे.
मोदी जी ने कहा था कि मनरेगा में लोगों से बस गड्ढे खुदवाए जाते हैं।
पर सच्चाई यह है कि जो मोदी जी ने आर्थिक गड्ढा खोदा है उससे ग़रीबों को आज मनरेगा ही निकाल रहा है।
मनरेगा के बिना ग़रीबी नहीं ग़रीब मिट जाएगा। pic.twitter.com/btBexnkULv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020