अब रेलवे फ्री में करेगा आपका फोन रिचार्ज, जाने कैसे?


BY-THE FIRE TEAM


अब रेलवे ने भी देश को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने के लिए कमर कस लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों द्वारा बड़े पैमाने पर पानी की बोतलें जो प्लास्टिक की बनी होती हैं, प्रयोग में लायी जाती हैं.

उनमें अधिकतर यात्री इन बोतलों को यहाँ-वहां फेंक देते हैं जिसके कारण न केवल गंदगी फैलती है बल्कि सफाईकर्मियों के लिए भी सरदर्द बन जाता है. ऐसे में प्लास्टिक कचरे को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए इसका उपाय निकाल लिया

आपको बता दें कि रेलवे कुछ स्टेशनों पर क्रशर मशीनें लगा रहा है जिनमें इन बोतलों को डालकर क्रश किया जायेगा. इसके बदले में बोतल डालने वाले यात्री को रेलवे 5 रूपये का कैश बैक देगा.

साथ ही रेलवे ऐसी भी व्यवस्था ला रहा है जिसमें पलास्टिक की बोतल वापस करने पर आपका फोन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रिचार्ज कर दिया जायेगा.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मशीन में बोतल डालने के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसको प्रोत्साहित करने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.

रेलवे ने यह भी घोषणा किया है कि 2 अक्टूबर से स्टेशन परिसर में ऐसी किसी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जायेगा जो प्रदूषण फैलाता हो. रेलवे ने सभी वेंडरों को भी निर्देश दे दिया है कि-

वे प्लास्टिक की जगह कागज का इस्तेमाल करें और इसको फैलाएं भी.

IRCTC भी ऐसी ही बोतलों को प्रयोग में लाने की बात कर रहा है ताकि सिंगल यूज़ होने के बाद इन बोतलों को वापस लिया जा सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!