BY-THE FIRE TEAM
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे देश में घोषित लॉक डाउन से जुड़े मामले में तब्लीगी जमात के लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है.
ठाकरे ने कहा है कि कोरोना वायरस एक संक्रमण की बीमारी है, यह जानते हुए भी तब्लीग करने वाले लोगों ने सुरक्षा के संबंध में बताये गए मानकों का पालन नहीं किया है जिसकी वजह से कोरोना वायरस का तेजी से विस्तार हुआ है.
ऐसे में इनके इलाज कराने की जरूरत नहीं है बल्कि इनको गोली मार देना चाहिए. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राज ठाकरे ने यह तर्क रखा कि संकट के समय में भी जिनको धर्म बड़ा दिख रहा है, वे असल में बीमारी फ़ैलाने की साजिश रच रहे हैं तथा इस तरह के लोगों को पीटा जाना चाहिए.
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लॉकडाउन जनता के हित में लिया गया निर्णय है जिसका पालन करके ही हम इस वैश्विक महामारी से स्वयं को बचा सकते हैं.
एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि लॉकडाउन को तब तक समाप्त नहीं किया जा सकता है जब तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाता है, क्योंकि इसके कारण देश में सारे उद्योग धंधे बंद हैं और लोगों का जीवन दूभर हो गया है.