जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान जी के अध्यक्षता में आधुनिक युग के निर्माता कंप्यूटर संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया.
राजीव गांधी जी की जयंती पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी सोच के व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे जिन्होंने 21वीं सदी के भारत का सपना देखा.
Remembering former Prime Minister of India & Architect of Modern India Bharat Ratna Shri Rajiv Gandhi ji on his Birth Anniversary. He laid the foundation of modern India & left an imprint of modernity with information technology & telecom revolution. #RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/PsI2W8Rylb
— NSUI (@nsui) August 20, 2020
पंचायती राज व्यवस्था के तहत उन्होंने ग्राम पंचायतों को वित्तीय एवं राजनीतिक अधिकार दिए, जिस तरह संसद और विधानसभा को अपने अधिकार होते हैं उसी तरह ग्राम पंचायतों को भी उनके अधिकार दिया.
युवाओं की उम्र 18 वर्ष वोट देने का अधिकार दिया जिसके अंतर्गत उस समय देश में पांच करोड़ युवा वोटर वोट देने के अधिकार से जुड़े.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उन्होंने देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना किया तथा गरीब, शोषित वंचितों के लिए उनके अधिकार को दिलाने के लिए उनकी लड़ाई लड़ी.
दूरदर्शी सोच के नेता राजीव गांधी जी थे की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर उन्हें सादर नमन करते हैं. इस अवसर पर जितेंद्र पांडे, हजारीलाल जायसवाल, संजय चौबे ,तौकीर आलम ,साहिल विक्रम तिवारी,
संजय सिंह, महेंद्र नाथ मिश्रा, घटोत्कच शुक्ला, डॉ राजेश यादव, निर्मला गुप्ता, कुसुम पांडे, अमित त्रिपाठी, राजेश निषाद प्रभात पांडे, विजय प्रताप सिंह, आसिफ सिद्धकी, निर्मला गुप्ता, उषा श्रीवास्तव, अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित थे.